दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लिफ्ट देने के बहाने कार में बिठाया और फिर बंधक बनाकर किया ये अपराध - नोएडा में पिता पुत्र से लूट

नोएडा में लूट की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. 16 सितंबर को जहां एक पिता-पुत्र को लिफ्ट देने के बहाने कार में बंधक बनाकर 1 लाख 70 हजार रुपये की लूट की गई. वहीं बीती रात एक युवक की चेन लूट ली. इन दोनों ही मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.

robbery-from-father-son-in-noida
कार में बंधक बनाकर लूट

By

Published : Sep 23, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 6:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा शहर में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में लूट की दो वारदातें सामने आई हैं. पहली घटना नोएडा के थाना 39 क्षेत्र से सामने आई है, जहां बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने पिता-पुत्र से 1 लाख 70 हजार रुपये लूट लिया. वहीं दूसरी घटना थाना सेक्टर 49 की है, जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया. दोनों ही मामलों में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं.

पिता-पुत्र से लूट

पिता-पुत्र से लूट की घटना 16 सितंबर की है, जिसमें आरोपियों ने लिफ्ट के बहाने पिता-पुत्र को कार में बिठाकर काफी देर तक घुमाया और फिर बंधक बनाकर 1 लाख 70 हज़ार रुपये की लूट की. इसके साथ ही आरोपियों ने जबरदस्ती ATM से भी 50 हजार रुपये की रकम निकलवाई और फिर दोनों को यमुना एक्सप्रेस वे पर फेंक कर फरार हो गये. पीड़ितों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने अब जाकर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं दूसरी घटना बीती रात नोएडा के आदित्य सेलेब्रेटी के गेट के बाहर सेक्टर 76 के पास घटी, जहां अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने युवक से सोने की चेन लूट ली.

निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रहा इनामी कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

दोनों ही वारदातों के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणवीर सिंह का कहना है कि दोनों ही मामले संज्ञान में हैं. पुलिस ने उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Oct 17, 2021, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details