दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कलेक्शन एजेंट से लूट करने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 8 लाख से अधिक की नकदी बरामद - noida news

नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में पिछले दिनों हुई करीब साढ़े 12 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से लूट के 8 लाख 23 हजार 100 रूपये नकद, चोरी की मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल फोन और 1 बैग बरामद किया है.

robbery-from-collection-agent-miscreant-arrested-after-police-encounter-in-noida
कलेक्शन एजेंट से लूट करने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

By

Published : Aug 27, 2021, 10:01 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:पिछले दिनों नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में हाजीपुर के पास असलहे से लैस बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक कलेक्शन एजेंट से करीब साढ़े 12 लाख रुपए से अधिक दिनदहाड़े लूट लिया गया था और आरोपी फरार हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लूट के 8 लाख 23 हजार 100 रूपये नकद, चोरी की मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल फोन और 1 बैग बरामद हुआ है. इस मामले को हल करने पर पुलिस आयुक्त ने पुलिस टीम को 40 हजार रूपये का पुरुस्कार देने की घोषणा की है.

कलेक्शन एजेंट से लूट करने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

पुलिस आरोपियों की लगातार तलाश कर रही थी. इसी दौरान थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग की कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन रुकने की बजाय उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो बाइक सवार दो लोगों के पैर में गोली लगी. वहीं एक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया.

पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी थाना सेक्टर 39 में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इनके पास से लूटे गए पैसों में से 8 लाख से अधिक की नकदी, चोरी की मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया है. पूछताछ में सामने आया कि घायल बदमाशों में सुबोध मास्टरमाइंड है, जो एक लूट के मामले में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोर्ट में तारीख पर आया हुआ था. इसी दौरान इन्होंने लूट की योजना बनाई थी. इसके बाद कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details