नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में देखा जाए तो बदमाशों के इस कदर हौसले बुलंद हैं कि ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस भले ही इन वारदात को छिपाने का काम करें पर अपराधी आसानी से अंजाम देकर फरार हो रहे हैं. ऐसी ही एक वारदात नोएडा के थाना फेस टू क्षेत्र के सेक्टर 88 स्थित मंडी के गेट पर हुआ. बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट को घायल कर साढ़े आठ लाख रुपये लूट लिए थे. इसके बाद से ही मंडी के व्यापारियों में दहशत का माहौल है.
जब ईटीवी भारत की टीम सेक्टर 88 स्थित मंडी पहुंची और वहां के व्यापारी अमित गुप्ता से जब बातचीत की तो उनका कहना है कि घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. उन्होंने बताया कि कलेक्शन एजेंट को मैंने भी एक लाख रुपये बैंक में जमा करने के लिए दिया था. इसके साथ ही अन्य व्यापारियों के भी पैसे कलेक्शन एजेंट के पास थे. व्यापारी अमित गुप्ता ने यह भी बताया कि पुलिस बदमाशों को पकड़ने की जगह व्यापारियों को बुलाकर एक-एक व्यापारी से चार-चार बार पूछताछ कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद से व्यापारी पूरी तरह से दहशत में हैं.