दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शाहीन बाग: 69 दिनों से बंद पड़ा रास्ता खुला अचानाक, थोड़ी देर बाद फिर हुआ बंद - सीएए विरोध प्रदर्शन

नोएडा पुलिस का पक्ष है कि उन्होंने कोई रास्ता नहीं खोला था. जबकि सूत्र बताते हैं कि नोएडा फिल्म सिटी के रास्ते में गाड़ी खराब हो जाने के कारण जाम लगा हुआ था. जिसके चलते एक्सप्रेस-वे की ओर महामाया फ्लाईओवर पर लगी बैरिकेटिंग कुछ देर के लिए हटाई गई थी.

Road opened suddenly due to protests in Shaheen Bagh
बंद रास्ता खुला

By

Published : Feb 22, 2020, 4:56 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा:शाहीन बाग में सीएए के विरोध और धरना प्रदर्शन के कारण पिछले 69 दिनों से नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते को बंद पड़े हुए है. वही शुक्रवार को उस समय यहां हलचल मच गई, जब महामाया फ्लाईओवर के पास से फरीदाबाद और जैतपुर की ओर जाने वाले रास्ते को खोल दिया गया. इसके बाद मीडिया पर लगातार खबरे चलने लगी. जिसके बाद इस रास्ते को फिर से बंद करवा दिया गया.

बंद रास्ता खुला

इस सारे मामले में नोएडा पुलिस का पक्ष है कि उन्होंने कोई रास्ता नहीं खोला था. जबकि सूत्र बताते हैं कि नोएडा फिल्म सिटी के रास्ते में गाड़ी खराब हो जाने के कारण जाम लगा हुआ था. जिसके चलते एक्सप्रेसवे की ओर महामाया फ्लाईओवर पर लगी बैरिकेटिंग कुछ देर के लिए हटाई गई थी. जिसे दोबारा बंद कर दिया गया.

बंद रास्ता खुला

पुलिस की राय

नोएडा के एसीपी ए के सिंह का कहना है कि नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने न कोई बैरिकेटिंग हटाई है और न रास्ता नहीं खोला था. जहां तक फरीदाबाद-बदरपुर के लिए वाहन यमुना खादर के रास्ते से जा रहे उस पर कोई रोक नोएडा पुलिस कि तरफ से नहीं लगाई गई है. नोएडा पुलिस दिल्ली पुलिस के कहने पर महामाया फ्लाईओवर पर डायवर्जन किया है जो पहले की तरह जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details