नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिसमें थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत स्विफ्ट कार संख्या डीएल 3 सीसीक्यू 3726 जो आगरा से नोएडा की ओर आ रही थी, यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पोर्ट सिटी कट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार दो लड़के व दो लड़कियों को चोट आई है. घायलों को इलाज हेतु कैलाश अस्पताल भर्ती करवाया गया है. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. परिजनों को सूचना दे दी गई है. अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
तेज रफ्तार का एक्सप्रेस वे पर दिखा कहर, अनियंत्रित होकर टकराई कार - greater noida
ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर एक कार अनियंत्रित होकर टकरा गई. इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये, जबकि एक की मौत हो गई.
शनिवार शाम थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत स्विफ्ट कार संख्या डीएल 3 सीसीक्यू 3726 जो आगरा से नोएडा की ओर आ रही थी. यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पोर्ट सिटी कट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार शुभम गौड़ पुत्र जगदीश गौड़ उम्र करीब 25 वर्ष निवासी भजनपुरा, दिल्ली की मृत्यु हो गयी और भव्य जैन पुत्र संजय जैन उम्र करीब 28 वर्ष निवासी यमुना विहार, भजनपुरा, दिल्ली , प्रियांशी अरोरा पुत्री स्व. नवीन अरोड़ा उम्र करीब 23 वर्ष निवासी भजनपुरा, दिल्ली और मानसी पुत्री सत्यवीर नागर उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग़ाज़ियाबाद घायल हो गए हैं. जिन का इलाज चल रहा है.
थाना दनकौर क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे के संबंध में गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से जानकारी के अनुसार सभी घायलों को इलाज हेतु कैलाश अस्पताल भर्ती करवाया गया है. सभी के परिजनों की जानकारी कर सूचित किया जा रहा है. शव का पंचनामा भर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.