नई दिल्ली/नोएडा : आरएलडी के नेता जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जिला कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद आरएलडी नेताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
नोएडा: जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज का विरोध, RLD कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - RLD in hathras
ग्रेटर नोएडा के जिला मुख्यालय पर आज राष्ट्रीय लोक दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
राष्ट्रीय लोक दल के सैकड़ों कार्यकर्ता अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे. आरएलडी के कार्यकर्ताओं का विरोध इसलिए था क्योंकि बीते दिन राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी जब हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे तो उन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. इसणें राष्ट्रीय लोक दल के कई कार्यकर्ताओं के चोट आई थीं.
विरोध प्रदर्शन के बाद प्रदेश भर में आज राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार जिन वोटरों के माध्यम से आज सत्ता में बैठी है वही वोटर उनसे अब नाराज चल रहा है. योगी सरकार को 2022 के चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.