नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 15 नयाबांस में दंगल का आयोजन किया जा रहा है. ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट पिछले 24 सालों से किसान नेता रिशिपाल की याद में दंगल का आयोजन करा रहा है. 16 अक्टूबर से ग्राउंड पर भारतीय रिशिपाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है.
नोएडा में 'दंगल' का आयोजन, होंगी 100 कुश्तियां - dangal has been happening for 24 years
नोएडा में 16 अक्टूबर से दंगल का आयोजन किया जा रहा है. दंगल आयोजन में 1100 से लेकर 51 हज़ार तक पुरस्कार दिए जाएंगे.
51 हजार तक दिया जाएगा इनाम
दंगल आयोजन में 1100 से लेकर 51 हज़ार तक पुरस्कार रखे गए हैं. जिसमें कुल 5 लाख से अधिक पुरस्कार के तौर पर पहलवानों को दिया जाएगा. कार्यक्रम में महिला पहलवान और पुरुष पहलवान हिस्सा लेंगे. आयोजकों ने बताया कि इसमें पूरे भारतवर्ष के पहलवान हिस्सा लेते हैं लेकिन दिल्ली-एनसीआर के पहलवानों की संख्या अधिक रहती है. 25वें अखिल भारतीय ऋषिपाल विशाल दंगल में पांच लाख रुपये तक इनाम बाटें जाएंगे. ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि इस साल का ऋषि श्री पुरस्कार कुश्ती जगत के जाने-माने खलीफा श्री जसराम को दिया जाएगा.