नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दिल्ली से सटे जनपद ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के एलजी चौराहे के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है. बता दें कि चेकिंग के दौरान पुलिस को अपाचे मोटरसाइकिल पर दो युवक दिखाई दिए. संदेह के आधार पर पुलिस ने इन्हें रूकने का इशारा किया, जिस पर बाइक सवार युवक पुलिस को देख कर भागने लगे. पुलिस ने उन्हें पकड़ना चाहा तो बाइक सवार युवकों ने पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया.
ग्रेटर नोएडा: मुठभेड़ में पकड़ा गया 25 हजार का इनामी बदमाश, पूछताछ जारी
ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के एलजी चौराहे के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है.
पुलिस के द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार एक युवक के पैर में गोली लग गई, वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पकड़े गए युवक के बारे में पुलिस ने जांच की तो वह 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश निकला. वहीं उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है.
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने दी जानकारी
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह का कहना है कि घायल बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है. इसके पास से लूट का मोबाइल, तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. इसके ऊपर करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. यह पूर्व में जेल कई बार जा चुका है. वहीं इसका जो साथी मौके से फरार हुआ है, उसकी तलाश की जा रही है.