नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में आपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बदमाश अनिल दुजाना पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया है. आरोपी पर बादलपुर थाने में धारा 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है.
इस संबंध में सेंट्रल जोन के एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि अभियुक्त अनिल दुजाना के विरूद्ध जनपद गौतमबुद्ध नगर और अन्य जनपदो में कुल 47 मुकदमा पंजीकृत है.