नई दिल्ली/नोएडा:एनसीआर क्षेत्र के हाइवे पर लूट और गाड़ियों से तेल चोरी करने वाले दो दो शातिर इनामी बदमाशों को ग्रेटर नोएडा की दनकौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शातिर हाइवे पर दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस इनकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी, वहीं पकड़े गए शातिरों की गैंग के अन्य साथियों की भी पुलिस तलाश कर रही है.
नोएडा: हाइवे पर गाड़ियों से पेट्रोल चोरी करने वाले इनामी बदमाश गिरफ्तार - reward gangster arrested
हाइवे पर लूट करने वाले इन शातिरों के ऊपर 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित था. ये रोड किनारे बने ढाबों पर खड़ी गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे.
![नोएडा: हाइवे पर गाड़ियों से पेट्रोल चोरी करने वाले इनामी बदमाश गिरफ्तार Reward crook arrested for stealing petrol on the highway](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5842092-693-5842092-1579966542641.jpg)
दनकौर थाना पुलिस को मिली कामयाबी
हाइवे पर लूट करने वाले इन शातिरों पर 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित था. गिरफ्तार इनामी बदमाशों के नाम कलुआ और मुस्तफा हैं. ये कई गैंगस्टर मामलों में भी वांछित थे. दोनों आरोपियों को ग्रेटर नोएडा की दनकौर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गैंग के अन्य साथियों की तलाश जारी
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं. एनसीआर के सभी हाइवे पर इनका खौफ है. ये रोड किनारे बने ढाबों पर खड़ी गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे. इनकी गैंग के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.