नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर की दादरी तहसील में रजिस्ट्रियों की संख्या में काफी उछाल देखने को मिला है. ऐसे में दादरी तहसील का राजस्व भी 163% तक बढ़ गया है. बीते दिनों एक आदेश पारित हुआ जिसके मुताबिक दादरी तहसील क्षेत्र के 32 सेक्टरों की रजिस्ट्री जो गलत ढंग से ग्रेटर नोएडा (सदर) रजिस्ट्री विभाग में की जा रही थी, अब उन्हें दादरी में ट्रांसफर कर दिया है.
ग्रेटर नोएडा की दादरी तहसील के सब रजिस्ट्रार पी. के अस्थाना ने बताया कि उत्तरप्रदेश, महानिदेशक निबंधन की तरफ से आदेश जारी किया गया है. रजिस्ट्रेशन एक्ट की धारा-28 के अंतर्गत बदलाव किया गया है. पहले गलत ढंग से दादरी तहसील में विकसित सेक्टरों की रजिस्ट्री ग्रेटर नोएडा (सदर) में की जा रही थी. शासन स्तर पर जांच कराने के बाद यह बदलाव किया गया है. ऐसे नए सेक्टर बढ़ने के साथ ही काउंटर भी बढ़ाए गए ताकि लोगों को समस्या न हो.