नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जब अनलॉक किया गया था, तो लोगों को सख्त हिदायत दी गई थी कि वे सभी नियमों को मानेंगे. लेकिन कुछ लोगों ने सरकार की बात को अनसुना कर दिया. जिसका खामियाजा सभी लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लोगों की एक गलती से कुछ इलाकों में तीन गुना रेट पर सब्जी खरीदनी पड़ रही है.
दरअसल बीते दिनों गाजियाबाद की साहिबाबाद थोक सब्जी मंडी में बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए रिटेल सब्जी और फलों की दुकानें हटवा दी गई थी. फिलहाल यहां से सिर्फ थोक विक्रेता ही सब्जी खरीद सकते हैं. ऐसे में जो स्थानीय लोग मंडी में सब्जी खरीद कर ले जाते थे, उन्हें बाहर की रिटेल शॉप से महंगी सब्जी और फल खरीदने पड़ रहे हैं.
सुनैना ने बताई परेशानी
गाजियाबाद की रहने वाली सुनैना ने कहा कि कुछ दिन पहले मंडी से सब्जी खरीद कर लाते थे, तो दाम गली-मोहल्ले की तुलना में काफी कम होते थे. लेकिन अब सब्जी मंडी से रिटेल शॉप हटने के बाद स्थानीय रिटेल शॉप से खरीददारी करनी पड़ रही है. जहां सब्जी और फलों के दाम 3 गुना तक अदा करने पड़ रहे हैं.
अन्य गृहणी चंद्रा ने कहीं यह बात...
सुनैना की तरह वसुंधरा की रहने वाली महिला चंद्रा का कहना है कि सब्जी मंडी से रिटेल शॉप हटने के बाद काफी नुकसान हुआ है. स्थानीय रिटेल शॉप पर तो कई सब्जियां और फल तीन से चार गुना रेट पर खरीदने पड़ रहे हैं, जिससे महंगाई के जमाने में परेशानी बढ़ गई है.