दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: सोसायटी में बिजली मीटर को लेकर हंगामा, मुकदमा दर्ज - ग्रेटर नोएडा में बिजली का बिल विवाद

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स-1 सोसायटी के पिनेकल टॉवर में मंगलवार को बिजली मीटर लगाने को लेकर भयंकर हंगामा हो गया. निवासियों का आरोप हैं कि मीटर लगाने से इनकार करने पर बिल्डर प्रबंधन ने बाउंसर बुलाकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया.

residents and builders clash for meter installation at pansheel green-1 society
बिजली मीटर को लेकर सोसायटी में हुआ हंगामा

By

Published : Jun 3, 2020, 10:07 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:मंगलावर को बिजली मीटर लगाने को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स-1 सोसायटी में हंगामा हो गया. निवासियों ने आरोप लगाया कि मीटर लगाने से इनकार करने पर बिल्डर प्रबंधन ने बाउंसर बुलाकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया.

सोसायटी में बिजली मीटर को लेकर हुआ हंगामा

सोसायटी के लोगों का आरोप है कि दबाव बनाने के लिए बाउंसरों ने पिस्टल दिखाई. गुस्साए लोगों ने बिसरख कोतवाली का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत पर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पिस्टल को बरामद कर लाइसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई शुरू की गई है.

पावर बैकअप का नहीं इंतजाम

सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि बिल्डर ने एक नया टॉवर बनाया है. जिसमे करीब 150 फैमिली रहती हैं. इन परिवारों का आरोप है कि बिल्डर ने उन्हें पोसेशन तो दे दिया लेकिन बिजली की कोई व्यवस्था नहीं की है. साथ ही पावर-बैकअप नाम की कोई चीज भी नहीं दी है.

इस टॉवर में सीधे तार डालकर सप्लाई दी जाती है. उनका कहना है कि मीटर लगाने से पहले सोसायटी में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की जा रही है. लेकिन बिल्डर प्रबंधन के अधिकारी के साथ आए बाउंसरों ने जबरदस्ती बिना किसी पूर्व सूचना के नए मीटर लगाने की कोशिश की. लेकिन टॉवर के निवासियों ने इस बात का विरोध किया. जिस बात पर बिल्डर के लोगों ने सोसायटी की महिलाओं के साथ बदतमीजी की और पिस्टल दिखाकर धमकी दी है.

दो के खिलाफ दर्ज मुकदमा

सेंट्रल नोएडा के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पिस्टल को बरामद कर लाइसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई भी प्रारंभ की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details