दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया 2019 एक्सपो: इनोलिया एनर्जी ने पेश की दो पहिया इलेक्ट्रिक बाइक

ग्रेटर नोएडा में रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया 2019 एक्सपो की शुरुआत हुई. जहां दुनिया भर के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया.

रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया 2019 एक्सपो की हुई शुरुआत etv bharat

By

Published : Sep 20, 2019, 10:21 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया 2019 एक्सपो की शुरुआत हो गई है. इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित इस प्रदर्शनी में दुनिया भर के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. जहां वे अक्षय उर्जा की संभावनाओं, स्वच्छ उर्जा को बढ़ावा देने और इसकी चुनौतियों पर चर्चा की.

रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया 2019 एक्सपो की हुई शुरुआत

विशेषज्ञों ने कहा कि भारत में सौर उर्जा की काफी संभावनाएं हैं. यहां सूर्य की रोशनी की पर्याप्त उपलब्धता है. रिन्यूएबल इंडिया एनर्जी एक्सपो अक्षय उर्जा के क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों को एक मंच मुहैया कराती है. यहां सभी नीति निर्माता, उद्योग और विशेषज्ञ एक जगह पर संबंधित विषय का बेहतरीन समाधान खोजते हैं. इस तरह के कार्यक्रम से उद्यमियों को स्वच्छ उर्जा की राह पर आगे बढ़ने के लिए नया रास्ता मिलता है.

इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादों को प्रदर्शित किया
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे रिन्यूएबल इंडिया एनर्जी एक्सपो के दौरान अक्षय उर्जा के क्षेत्र में काम कर रही कई मध्यम से कंपनियों ने सोलर पावर, एनर्जी स्टोरेज और इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में इनोलिया एक्सपो में सौर, लिथियम बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादों को प्रदर्शित किया.

लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला
वहीं इनोलिया एनर्जी के सीईओ ने बताया कि हमारे बूथ पर हमें लोगों से बहुत ही बेहतरीन रिस्पांस मिला है. खासकर टेलिकॉम, यूपीएस/पॉवर, एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल और सोलर के लिए उपयोगी एडवांस्ड लिथियम बैटरी पैक सॉल्यूशन को. वहीं हम अगले साल की शुरुआत तक दो पहिया इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details