नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में रविवार को हुई तेज बारिश के बाद सोमवार को आसमान साफ दिखाई दिया. तेज हवा और बारिश के चलते प्रदूषण घुल जाने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है. नोएडा के वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 134 और ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 138 दर्ज किया गया है. आसमान बिल्कुल साफ दिखाई दे रहा है. स्वच्छ हवा में लोग सांस ले रहे हैं, हालांकि ठंड ने लोगों को परेशान किया हुआ है.
ग्रेटर नोएडा में दर्ज AQI
सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित ग्रेटर नोएडा है. ग्रेटर नोएडा में दो स्टेशन यूपीपीसीबी (उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) ने लगाए हैं. जिसमें नॉलेज पार्क-III में AQI151 और नॉलेज पार्क-V का AQI26 दर्ज किया गया है.