दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

इस दिवाली 80 फ्लैट खरीदार अपने घर में जला सकेंगे दीप, फ्लैट खरीदारों के नाम हुई रजिस्ट्री - बिल्डर विभाग को विशेष शिविर लगाने के निर्देश

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी (Greater Noida Authority CEO Ritu Maheshwari) ने बिल्डर विभाग को शीघ्र रजिस्ट्री कराने के लिए विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए है. इस दिवाली 80 फ्लैट खरीदार अपने घर में दिवाली मना सकेंगे.

noida news hindi
विशेष शिविर लगाने के निर्देश

By

Published : Oct 17, 2022, 10:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : इस दिवाली 80 फ्लैट खरीदार अपने घर में दिवाली मना सकेंगे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी (Greater Noida Authority CEO Ritu Maheshwari) के निर्देश पर फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में विशेष शिविर (special camp in greater noida) का आयोजन किया गया, जिसमें रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे और इन खरीदारों के नाम तत्काल रजिस्ट्री हो गई.

ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों के नाम शीघ्र रजिस्ट्री कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बिल्डर विभाग को विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए थे. प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में सोमवार को पहला शिविर लगाया गया. रजिस्ट्री विभाग के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस शिविर से रजिस्ट्री कराने वाले निवेशक को को काफी सहूलियत मिल जाएगी और उन्हें कहीं दूर जाकर रजिस्ट्री कराने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

विशेष शिविर लगाने के निर्देश

इस शिविर में 80 से अधिक फ्लैट खरीदारों ने रजिस्ट्री कराई, जिनमें आस्था, मिग्सन, गौड़ अतुल्यम, गौड़ सिटी समेत कई प्रोजेक्टों के फ्लैट खरीदार शामिल हैं. अगला शिविर आगामी बुधवार को प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में फिर लगाया जाएगा. प्राधिकरण व रजिस्ट्री विभाग की टीम शिविर में मौजूद रहेगी और मौके पर ही कागजात तैयार कराकर तत्काल रजिस्ट्री कराने में सहयोग करेगी. प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने फ्लैट खरीदारों से इस शिविर का लाभ लेकर अपने फ्लैट की रजिस्ट्री कराने की अपील की है.

ये भी पढ़ें :एनएच 91 पर गड्ढों के कारण लगता है भीषण जाम, राहगीर परेशान पर वसूलते हैं भारी टोलटैक्स

फ्लैट खरीदारों को रजिस्ट्री कराने के लिए दादरी कस्बे में जाना पड़ता था, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. दादरी कस्बा देखा क्षेत्र में पड़ता है और वहां जाने के लिए ट्रैफिक जाम से गुजर कर जाना पड़ता था. प्राधिकरण ने दफ्तर में ही रजिस्ट्री का शिविर लगाया, जिसमें खरीदारों ने अपने फ्लैट की रजिस्ट्री कराई प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को प्राधिकरण दफ्तर में रजिस्ट्री करने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिससे निवेशकों को रजिस्ट्री कराने में आसानी होगी.

ये भी पढ़ें :कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने की पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details