नई दिल्ली/नोएडा : इस दिवाली 80 फ्लैट खरीदार अपने घर में दिवाली मना सकेंगे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी (Greater Noida Authority CEO Ritu Maheshwari) के निर्देश पर फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में विशेष शिविर (special camp in greater noida) का आयोजन किया गया, जिसमें रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे और इन खरीदारों के नाम तत्काल रजिस्ट्री हो गई.
ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों के नाम शीघ्र रजिस्ट्री कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बिल्डर विभाग को विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए थे. प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में सोमवार को पहला शिविर लगाया गया. रजिस्ट्री विभाग के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस शिविर से रजिस्ट्री कराने वाले निवेशक को को काफी सहूलियत मिल जाएगी और उन्हें कहीं दूर जाकर रजिस्ट्री कराने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
इस शिविर में 80 से अधिक फ्लैट खरीदारों ने रजिस्ट्री कराई, जिनमें आस्था, मिग्सन, गौड़ अतुल्यम, गौड़ सिटी समेत कई प्रोजेक्टों के फ्लैट खरीदार शामिल हैं. अगला शिविर आगामी बुधवार को प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में फिर लगाया जाएगा. प्राधिकरण व रजिस्ट्री विभाग की टीम शिविर में मौजूद रहेगी और मौके पर ही कागजात तैयार कराकर तत्काल रजिस्ट्री कराने में सहयोग करेगी. प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने फ्लैट खरीदारों से इस शिविर का लाभ लेकर अपने फ्लैट की रजिस्ट्री कराने की अपील की है.