नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा के सेक्टर 93 (A) स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट ट्विन टावर (Supertech Emerald Court Twin Tower) को गिराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आदेश दिया था. नोएडा में बने ये दोनों टावर इस वक्त सुर्खियों में हैं. पहले भी काेर्ट ने टावर गिराये जाने का आदेश दिया था. 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के दोनों 40 मंजिला टावरों को ध्वस्त करने के अपने आदेशों का पालन नहीं करने के लिए सुपरटेक को फटकार लगाई थी.
आदेश के बावजूद भी अब तक टावर न गिराए जाने और विलंब होने के संबंध में जब टावर से जुड़े अधिवक्ता केके सिंह से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने बताया कि टावर को गिराना अब बिल्डर और प्राधिकरण के लिए एक मजबूरी बन गई है. अब कोर्ट द्वारा तय किये गए निर्धारित समय के अंदर जरूर गिराया जाएगा. अभी तक टावर न करने के पीछे प्राधिकरण और बिल्डर की संलिप्तता नजर आई है. अब किसी भी हाल में किसी भी बहाने से प्राधिकरण या बिल्डर टावर को गिराने से रोक नहीं पाएंगे. कोर्ट के दिए गए आदेश के अनुसार उम्मीद है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान जल्द टावर गिरा दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंःसुपरटेक केस में सुप्रीम कोर्ट का आदेश- 14 दिन में 40 मंजिला ट्विन टावर गिराएं