दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेनो की रेव पार्टी में हंगामा, पांच नाइजीरियन महिलाओं समेत 10 गिरफ्तार - Nigerian arrest

ग्रेटर नोएडा के गांव मथुरापुर स्थित ओमीक्रोन-1 सोसायटी के फ्लैट सी-51 रेव पार्टी कर नाइजीरिया के दस लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हंगामा की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

Rave Party in Greater Noida Nigerian arrested in commotion
ग्रेनो की रेव पार्टी में नाइजीरिया के लोगों का हंगामा

By

Published : Jul 11, 2022, 9:27 PM IST

ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी क्षेत्र स्थित ओमीक्रोन-1 सोसाइटी में रेव पार्टी में हंगामा हो गया. इसकी जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पांच नाइजीरियाई महिलाओं समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से 310 ग्राम गांजा, 217 कैन बीयर और 17 बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. उनके पासपोर्ट और वीजा की भी जांच की जा रही है.


एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि थाना दादरी पुलिस ने गांव मथुरापुर स्थित ओमीक्रोन-1 सोसायटी के फ्लैट सी-51 रेव पार्टी में हंगामा की शिकायत पर छापामारी की थी. रिहायशी मकान में पार्टी में मादक पदार्थ का सेवन किया जा रहा था. पूछताछ पर इन लोगों ने अवैध रूप से इस पार्टी का आयोजन करने की बात स्वीकार की है और बरामद सामान का सेवन करना स्वीकार किया है. पांडेय ने बताया कि नाइजीरिया निवासी 5 महिलाओं समेत दस नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एडीसीपी विशाल पांडेय

ये भी पढ़ें-नोएडा : Omicron सोसायटी में पुलिस का छापा, रेव पार्टी कर रहे आठ विदेशी नागरिक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details