नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर में एंटीजन रैपिड टेस्टिंग की शुरुआत की गई है. बॉटनिकल गार्डन बस स्टॉप और न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर रैपिड इंजन टेस्टिंग की शुरुआत की गई है. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टेस्टिंग की जाएगी. अन्य राज्यों और जनपदों से ट्रैवेल कर रहे लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष नजर है.
फिर शुरू हुई रैपिड एंटीजन टेस्टिंग
ये भी पढ़ें :नोएडा: कोरोना से लोग बेपरवाह, मास्क-सैनिटाइजर की घटी बिक्री
क्रॉस बॉर्डर संक्रमण रोकने के लिए टेस्टिंग की शुरुआत
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दीपक ओहरी ने बताया कि बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन और न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की शुरुआत की गई है. बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन और बॉटनिकल गार्डन बस स्टॉप पर कैंप लगाया गया है. वहीं न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर भी कैंप लगाया गया है. दोनों ही जगहों पर लोग अन्य राज्यों और जनपदों से आते हैं. ऐसे में क्रॉस बॉर्डर संक्रमण न बड़े इस को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरुआत की गई है. आने वाले दिनों में त्योहार में भी फोकस सैंपलिंग कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें :नोएडा: ट्रैफिक पुलिस लेगी क्लास, चालान कटने पर पढ़ाया जाएगा पाठ
संदिग्ध लोगों का टेस्ट
मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में बस स्टॉप, प्रमुख मार्केट, आरडब्लूए, सेक्टर, गांव और मेट्रो स्टेशन पर एंटीजन रैपिड टेस्टिंग की जाएगी. सीएमओ ने बताया कि निगरानी समिति बनाई गई है जिसके तहत सभी प्रमुख जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर है और संदिग्ध लोगों का टेस्ट किया जा रहा है.