नई दिल्ली/नोएडा: फरीदाबाद के सेक्टर 11 में रहने वाली 30 वर्षीय एक महिला ने 2021 में बल्लभगढ़ थाने में तीन लोगों को नामजद करते हुए गैंग रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. बल्लभगढ़ थाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की गई. जीरो एफआईआर के तहत मुकदमे को नोएडा के थाना सेक्टर 20 स्थानांतरित कर दिया गया था.
लंबे समय से पीड़िता द्वारा न्याय की गुहार लगाई जा रही है. साेमवार काे पीड़िता सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची. उच्च अधिकारियों से संपर्क कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों द्वारा उसके पति को जेल से छुड़वाने के एवज में उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था.