नई दिल्ली/नोएडा:नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की बातें आपने अक्सर सुनी होंगी, पर नौकरी दिलाने के नाम पर नशीला पदार्थ पिलाकर रेप की वारदात कम ही सुनी जाती है. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12 में हुआ. जहां एक शख्स ने एक महिला को अपने पास नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया. इसके बाद जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर रेप किया. पीड़िता ने इस संबंध में थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर उसे सेक्टर 12 से गिरफ्तार कर लिया है.
नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाकर किया रेप, गिरफ्तार - नोएडा समाचार अपडेट
जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पीड़िता को नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया था.
थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस ने धारा 328/376 आईपीसी में वांछित अभियुक्त राजू निवासी ग्राम आनन्दपल्ली थाना अड्डूर जिला पत्तन मटिड्डा केरल वर्तमान पता जेड 310बी ब्लाक सेक्टर 12 नोएडा को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त ने 6/7 फरवरी को जेड ब्लाक सेक्टर 12 नोएडा में महिला को नौकरी दिलाने के लिए बुलाया. पीड़िता का आरोप है कि जूस में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था.
ये भी पढ़ें:-मायापुरी में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 700 क्वार्टर बरामद
इस संबंध में एसीपी द्वितीय नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि पीड़िता के साथ घटना 6 और 7 फरवरी की रात में हुई है. महिला ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया है. गुरुवार को आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ धारा 328/376 आईपीसी थाना सेक्टर 24 गौतमबुद्धनगर पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है. इसके साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.