नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः सूरजपुर पुलिस ने रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ग्रेटर नोएडा के जुनपत गांव में रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर सुनील ने अपने साथियों के साथ मिलकर संदीप शर्मा के घर में घुसकर तोड़फोड़ व फायरिग की थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देसी पिस्टल, तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
पकड़े गए आरोपियों का नाम रोपी उर्फ सुनील और उसके चार साथी अतुल शर्मा, हितेश शर्मा, गौरव शर्मा और लोकेश बताया गया है. पकडे़ गए अभियुक्तगणों में सुनील जुनपत का मुख्य हिस्ट्रीशीटर है. सुनील पर करीब एक दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं.