दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रामलीला देखने करीब सवा लाख लाेग आ सकते हैं नोएडा स्टेडियम, सुरक्षा चाक चाैबंद - लोकल इंटेलिजेंस ब्यूरो

नोएडा के सेक्टर 21a स्थित स्टेडियम में रामलीला मनाई जाने वाली है. पुलिस के अनुमान के अनुसार करीब एक से सवा लाख लाेग रामलीला मैदान में आ सकते हैं. जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर एसीपी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही है.

पुलिस
पुलिस

By

Published : Oct 15, 2021, 8:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: विजयादशमी के पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एसीपी (टू) रजनीश वर्मा के नेतृत्व में निगरानी लगाई गई है. रामलीला मैदान तरफ आने वाली सड़काें पर बैरिकेडिंग कर पुलिस काे तैनात कर दिया गया है ताकि कोई भी वाहन रामलीला तक ना आ सके. पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

सुरक्षा व्यवस्था में कमांडो के साथ ही, आरआरएफ, सिविल पुलिस सहित करीब 250 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं, जो चप्पे-चप्पे पर असामाजिक तत्व और शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर निगरानी कर रहे हैं. सिविल पुलिस और पीएसी के जवान के साथ ही कमांडो भी लगाए गए हैं. महिला पुलिसकर्मियों काे भी तैनात किया गया है. इसके साथ ही लोकल इंटेलिजेंस ब्यूरो भी मेले में निगरानी रखने का काम कर रहा है.

एसीपी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही

ये खबर भी पढ़ेंःनोएडा: महिलाओं की सुरक्षा करेंगी प्राधिकरण की महिला मार्शल- रितु माहेश्वरी

एसीपी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी

ये खबर भी पढ़ेंःकालिंदी कुंज: यमुना में मूर्ति विसर्जन पर रोक के बाद नहीं दिखे लोग


सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि ढाई सौ पुलिसकर्मियों द्वारा निगरानी की जा रही है. कमांडो और आरआरएफ पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च भी की. साथ ही लोगों को कोविड-19 महामारी के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है. मेला क्षेत्र के अंदर और बाहर सिविल ड्रेस में भी पुलिस निगरानी कर रही है. मेला क्षेत्र के अंदर टावर बनाकर हर आने जाने वाले व्यक्ति पर विशेष नजर रखी जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details