दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसानों के धरने में शामिल हुए राकेश टिकैत, बढ़ाया हौसला - यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट

ग्रेटर नोएडा के तीनों प्राधिकरण के खिलाफ चल रहे किसानों के धरने का समर्थन करने के लिए शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait joined farmers in dharna) उनके बीच पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही. बता दें कि किसान पिछले 24 घंटे से तीनों प्राधिकरण के खिलाफ यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर धरना दे रहे हैं.

Rakesh Tikait joined farmers in dharna
Rakesh Tikait joined farmers in dharna

By

Published : Oct 15, 2022, 11:37 AM IST

Updated : Oct 15, 2022, 12:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के तीनों प्राधिकरण के खिलाफ चल रहे किसानों के धरने में शनिवार सुबह किसान नेता राकेश टिकैत शामिल (Rakesh Tikait joined farmers in dharna) हुए. उन्होंने प्राधिकरण ने जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान करने को कहा है.

शुक्रवार को तीनों प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने जमकर हल्ला बोला. इस दौरान पूरे गौतम बुद्ध नगर से किसान इकट्ठा हुए और यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर पहुंच कर एक महापंचायत की और उसके बाद धरने पर बैठ गए. अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों ने यह धरना प्रदर्शन किया. शाम को अधिकारियों व किसानों के बीच वार्ता हुई, लेकिन वह विफल रही. शनिवार सुबह भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत उनके धरने में पहुंचे और किसानों का हौसला बढ़ाया.

किसानों के धरने में शामिल हुए राकेश टिकैत

ये भी पढ़ें: किसान नेता राकेश टिकैत ने अंकिता भंडारी के परिजनों से की मुलाकात, पीएम रिपोर्ट पर उठाये सवाल

राकेश टिकैत ने बताया कि वह शुक्रवार को हाथरस में थे और आज हाथरस से मुजफ्फरनगर के लिए जा रहे थे. यहां जीरो पॉइंट पर किसानों का धरना चल रहा है. वह किसानों के साथ शामिल हुए और उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने कहा कि तीनों प्राधिकरण को किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए. किसानों को जल्द 64 फीसदी बढ़ा हुआ मुआवजा मिलना चाहिए. सभी को एक समान मुआवजा मिलना चाहिए, बेरोजगारों को रोजगार मिलना चाहिए. राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन किसानों से बातचीत करे और बातचीत से समस्या का समाधान निकाले.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 15, 2022, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details