दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव पहुंचे जिला अस्पताल, व्यवस्था को जांचा-परखा - राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव पहुंचे जिला अस्पताल

कोरोना संक्रमण के दौर में राज्यसभा सांसद पीवीएल नरसिम्हा राव नोएडा के जिला अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. सांसद ने अस्पताल में टीकाकरण करवाने आए बुजुर्गों से बातचीत कर अस्पताल की व्यवस्था से जुड़ी जानकारी भी ली. साथ ही लोगों से महाअभियान का हिस्सा बनने और सुरक्षित रहने का भी आह्वान किया.

rajyasabha mp gvl narasimha rao arrives at district hospital
राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव पहुंचे जिला अस्पताल, व्यवस्था को जांचा-परखा

By

Published : Mar 15, 2021, 5:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. नोएडा के सेक्टर 30 जिला अस्पताल में राजसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव जिला अस्पताल पहुंचे और कोविड कक्ष सहित अन्य विभागों की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कोरोना टीकाकरण का हिस्सा बन रहे बुजुर्गों से बातचीत भी की.

राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव पहुंचे जिला अस्पताल, व्यवस्था को जांचा-परखा
जिला अस्पताल किसी से कम नहीं
राज्यसभा सांसद पीवीएल नरसिम्हा राव ने बताया कि वह जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने टीकाकरण करवाने आए बुजुर्गों से बातचीत कर जिला अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित भी किया. सांसद नरसिम्हा राव ने कहा कि लोगों के बीच सरकारी अस्पतालों को लेकर यह गलत धारणा है कि यहां पर व्यवस्थाएं अच्छी नहीं होती, सरकारी अस्पताल भी प्राइवेट अस्पतालों के मुकाबले किसी चिज में कम नहीं है. साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में लोग बढ़-चढ़कर जिला अस्पताल पहुंचेंगे और इस महाअभियान का हिस्सा बनेंगे.


ये भी पढ़ें:नबी करीम इलाके में वैक्सीन के लिए कैंप लगा, लोगों को मिली राहत

ये भी पढ़ें:एम्स के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट के मामले में सोमनाथ भारती की अपील पर सुनवाई आज


महाभियान का बनें हिस्सा
राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव के दौरे के वक्त जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रेनू अग्रवाल के साथ अन्य डॉक्टर्स की टीम भी मैजूद थी. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. सांसद ने अपील करते हुए लोगों को महाअभियान का हिस्सा बननेऔर सुरक्षित रहने को कहा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details