नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव ने यमुना प्राधिकरण के आलाधिकारियों के साथ बैठ कर, बन रही फिल्म सिटी के विकास कार्यों का जायजा लिया. फिल्म बोर्ड के चैयरमैन ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत कर फिल्म सिटी के बारे में विस्तार से बताया और कहा योगी सरकार के पार्ट 2 में तीन बड़ी परियोजनाओं जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और बुलेट ट्रेन की सौगात मिलेगी.
'CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट'
फिल्म बोर्ड के चैयरमैन राजू श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फिल्म सिटी ड्रीम प्रोजेक्ट है. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि फिल्म सिटी जल्द से जल्द तैयार हो जाए, ताकि उत्तर प्रदेश के युवा कलाकारों को रोजगार मील और दूसरे जिलों में उन्हें भटकना न पड़े. उन्होंने बताया कि अधिकारियों से समीक्षा के दौरान पता चला है कि जिस कंपनी को बनाने का जिम्मा दिया गया वह 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. उन्होंने कहा फिल्म सिटी विश्व स्तरीय बनाई जा रही है और एक बार फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अंदर प्रवेश करेंगे तो फिल्म बनाकर ही वापस निकलेंगे.