दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: राजनाथ सिंह पहुंचे बाबू हुकुम सिंह की मूर्ति का अनावरण करने, हुआ भव्य स्वागत - नोएडा न्यूज

शुक्रवार को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ग्रेटर नोएडा चौधरी हुकुम सिंह की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे. यहां पर सभी कार्यकर्ताओं ने उनको गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया. इस मौके पर गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा भी मौजूद रहें.

rajnath singh reached greater noida to inaugurate babu hukum singh statue
हुकुम सिंह की मूर्ती का अनावरण करने पहुंचे राजनाथ सिंह

By

Published : Jan 31, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 2:26 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे. जहां उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया. दरअसल ग्रेटर नोएडा में रक्षा मंत्री चौधरी हुकुम सिंह की मूर्ति का अनावरण करेंगे और उसके बाद वहां एक छोटी सी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

हुकुम सिंह की मूर्ती का अनावरण करने पहुंचे राजनाथ सिंह

चौ. हुकुम सिंह की मूर्ति का अनावरण
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा के दिग्गज नेता और स्वर्गीय बाबू हुकम सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. ग्रेटर नोएडा में बनी अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्था में मूर्ति का अनावरण किया जाएगा. मूर्ति का अनावरण करने के बाद रक्षा मंत्री गुर्जर शोध संस्था पहुंचेंगे. संस्था के अध्यक्ष योगेश चौधरी ने बताया कि अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्था ग्रेटर नोएडा के संस्थापक/ संरक्षण और कैराना के पूर्व सांसद हुकुम सिंह सामाजिक और राजनीतिक जीवन में प्रेरणादायक रहे हैं. संस्था के परिसर में ही मूर्ति स्थापित की गई है, जिसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अनावरण करेंगे.

बता दें कि रक्षा मंत्री का भव्य स्वागत डीएनडी फ्लाईओवर पर किया गया. स्वागत के दौरान गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा मौजूद रहें. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी कार्यकर्ता से मिले.

Last Updated : Feb 1, 2020, 2:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details