दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'कांग्रेस अपने सिद्धांतों से हटी अब वो इटली की कांग्रेस' - RAJEEV CONGRESS CANDIDATE

ऑल इंडिया राजीव कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विनोद शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री डॉ महेश शर्मा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा के खिलाफ पर्चे भी छपवाए थे कि उनका पता देने वाले को ₹5000 का इनाम दिया जाएगा.

'गांधी नेहरू समाजवाद की पार्टी'

By

Published : Mar 26, 2019, 11:54 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:पहले चरण के अंतिम दिन नामांकन पर ऑल इंडिया राजीव कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा ने नामांकन किया. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से AIRC के प्रत्याशी ने पर्चा भरा है. प्रत्याशी ने कहा कांग्रेस अपने मूलभूत सिद्धांतों से भटकी इसलिए खुद की पार्टी बनाई. 28 मार्च को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है. पार्टी साल 2018 में रजिस्टर्ड हुई.

'कांग्रेस अपने सिद्धांतों से हटी अब वो इटली की कांग्रेस'

'भाजपा पर साधा निशाना'
ऑल इंडिया राजीव कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विनोद शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री डॉ महेश शर्मा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां पर भागने की राजनीति की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा के खिलाफ पर्चे भी छपवाए थे, कि उनका पता देने वाले को ₹5000 का इनाम दिया जाएगा.

'गांधी नेहरू समाजवाद की पार्टी'
ऑल इंडिया राजीव कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने बताया कि गांधी और नेहरू ने जो समाजवाद की स्थापना वाली सोच की पार्टी है. लेकिन जो कांग्रेस पार्टी है वह अभ इटली की कांग्रेस हो चुकी है, कॉर्पोरेट कांग्रेस हो चुकी है.

पार्टी के मुददे
राजीव कांग्रेस पार्टी चुनाव में स्कूलों की बढ़ती हुई फीस, प्राइवेट हॉस्पिटलों द्वारा मचाई गई लूट, बिल्डरों कि मनमानी और पानी कि समस्याओ को लेकर सड़कों पर उतरेगी. विनोद शर्मा ने कहा कि मैं एक पुराना कांग्रेसी हूं और नेहरू और गांधी के वक्त से कांग्रेस से जुड़ा रहा हूं. दादा पिता के बाद मैं कांग्रेस से जुड़ा. लेकिन जब कांग्रेस की नीति और नियति दोनों बदल गई तो मैंने कांग्रेस पार्टी कहां छोड़कर राजीव कांग्रेस पार्टी बनाई.राजीव कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी प्रत्याशी से नहीं बल्कि जनता की सेवा करने में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details