नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के दनकौर में एक राजमिस्त्री ने अपनी बेटी की शादी के लिए एक व्यक्ति से 3 लाख रुपये पांच प्रतिशत ब्याज देने पर लिए थे. जब राजमिस्त्री लॉकडाउन के कारण ब्याज नहीं चुका पाया तो उक्त व्यक्ति ने अपने घर का काम राजमिस्त्री से करवाना शुरू करवा दिया.
दनकौर में काम के दौरान राज मिस्त्री की मौत इस दौरान घर में काम करते समय राजमिस्त्री की दीवार गिरने से मौत हो गई. आनन-फानन में ब्याज देने वाले व्यक्ति ने राजमिस्त्री का अंतिम संस्कार करवा दिया और राजमिस्त्री के परिवार को डरा धमका दिया. साथ ही उनके घर पर कब्जा भी कर लिया. राजमिस्त्री का परिवार अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. उनसे इंसाफ की गुहार लगा रहा है. परिवार की तरफ से अब थाने में तहरीर दी गई लेकिन थाने में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.
परिवार के लोग काट रहे दफ्तरों के चक्कर
मृतक राजमिस्त्री के बेटे का आरोप है कि उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है जिसके लिए वह अब इंसाफ मांगने डीसीपी के दफ्तर आया हुआ है. राजमिस्त्री के बेटे ने आरोप लगाया कि उसके पिता ने गांव के ही रहने वाले एक युवक से 3 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे जिसका ब्याज वह 5 प्रतिशत के हिसाब से हर महीने देते थे. कोरोना वायरस की वजह से 3 महीने का लॉकडाउन लग गया और उन 3 महीनों में वह ब्याज के पैसे नहीं दे पाए तो उक्त शख्स मेरे पिता को अपने घर में उस पैसे की वसूली के लिए जबरन काम पर ले गया. काम करने के दौरान दीवार गिरने से मेरे पिता की वहीं पर मौत हो गई. अब न्याय मांगने के लिए वे प्रशासन के पास गए लेकिन उसकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.