नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः दो दिन की बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके चलते सड़कों पर घंटों जाम लगा और लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ा. इस परेशानी से नोएडा और ग्रेटर नोएडा भी अछूते नहीं रहे.
गौतमबुद्ध नगरः जिला मुख्यालय में घुसा बारिश का पानी, गाड़ियां फंसी - buddha nagar district headquarters
लगातार हो रही बारिश के बाद गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी के ऑफिस में भी पानी भर गया और दफ्तर के परिसर में अधिकारियों की कई गाड़ियां पानी में फंसी हुई नजर आई.
लगातार हो रही बारिश के बाद गौतमबुद्ध नगर जिला मुख्यालय में भी पानी भर गया और जिलाधिकारी के दफ्तर के परिसर में अधिकारियों की कई गाड़ियां पानी में फंसी हुई नजर आई. जिलाधिकारी के दफ्तर के सामने पार्किंग की जगह पर लबालब पानी भरा हुआ था.
जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों की गाड़ियां भी पानी में फंस चुकी थी. बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा वाटर लॉगिंग को सही करने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए जा रहा हैं, लेकिन तस्वीरें झूठ नहीं बोलती. अगर जलभराव में अधिकारियों की गाड़ियां ही फंस जाए, तो आम लोगों के क्या कहने.