दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: मौसम ने रविवार को ली एक बार फिर करवट, हुई तेज बारिश

नोएडा में दिवाली के बाद पहली बारिश हुई है. उम्मीद है कि इस बारिश से प्रदूषण से राहत मिल सकती है. बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई थी. साथ ही आने वाले समय में बारिश होने की संभावना अभी और भी है.

Rain in noida after diwali
दीवाली के बाद नोएडा में बारिश

By

Published : Nov 15, 2020, 10:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: अक्सर देखा गया है कि दीपावली के पर्व के बाद ही मौसम करवट ले लेता है और ठंड बढ़ जाती है. साथ ही लोग घरों से गर्म कपड़े पहन कर ही निकलते हैं. रविवार को देर शाम नोएडा की सड़कें बारिश की बूंदों से भीग उठी. मौसम ने ऐसी करवट ली कि लोग ठंड महसूस करने लगे हैं.

दीवाली के बाद नोएडा में बारिश

'प्रदूषण के लेवल में होगा काफी सुधार'

रविवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छा रहे थे, जो दिन ढलने के साथ ही तेज गरजने और बिजली चमकने के साथ ही बरसना भी शुरू कर दिए थे. जिसके चलते हल्की हवाओं और बारिश ने मौसम को बदल कर रख दिया. दीपावली के ठीक बाद लोग ठंड महसूस करने लगे, वहीं दीपावली के दिन प्रशासन की लाख रोक के बावजूद भी लोगों ने पटाखे छोड़े. जिसके चलते प्रदूषण का स्तर बढ़ गया था, पर इस बारिश से उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदूषण का लेवल काफी सुधरेगा.

बढ़ते प्रदूषण पर लगेगा अंकुश

बारिश के संबंध में मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले समय में अभी और बारिश होने की संभावना एनसीआर में है. साथ ही बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगेगा. वहीं इस बारिश से ठंड का असर लोगों को महसूस होगा. अब देखना होगा कि मौसम विभाग के दावे और ठंड का असर लोगों पर कितना होता है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details