दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 2 महीने बाद खुला रेलवे काउंटर, लोगों का लगा हुजूम

नोएडा के सेक्टर 33 में रेलवे के काउंटर तकरीबन 2 महीने बाद खुले हैं. ऐसे में पहले दिन खुले रेलवे काउंटर पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और गृह जनपद जाने के लिए अपनी टिकट बुक करा रहे.

Railway counter opened after 2 months
2 महीने बाद खुला रेलवे काउंटर

By

Published : May 22, 2020, 1:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 33 में रेलवे के काउंटर तकरीबन 2 महीने बाद खुले हैं. सैकड़ों की संख्या में लोग गृह जनपद जाने के लिए टिकट बुक कराने पहुंच रहे हैं. मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों के लोग टिकट बुक कराने पहुंचे हैं. रेलवे काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती के साथ कराया जा रहा है.

रेलवे काउंटर पर लोगों का लगा हुजूम

2 महीने बाद खुले रेलवे काउंटर


बता दें कि 1 जून से 200 स्पेशल ट्रेन रेलवे चलाएगा. ऐसे में सभी काउंटर खोलने का आदेश जारी किया गया. दो महीने बाद रेलवे काउंटर खोले गए, ऐसे में सैकड़ों की संख्या में लोग अपने गृह जनपद जाने के लिए पहुंच रहे हैं. रेलवे काउंटर पर एक व्यक्ति को एक बार में भेजा जा रहा है. लाइन में लगे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर सख्त आदेश दिए गए हैं.

बिना मास्क के वापस लौटाया जा रहा


बिना मास्क के वापस लौटाया जा रहा


नोएडा के सेक्टर 33 रेलवे काउंटर पर भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर जोर दिया जा रहा है. टिकट कराने पहुंच रहे लोगों को मास और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की बात कही जा रही है. जो लोग बिना मास्क के पहुंच रहे हैं, उन्हें वापस लौटाया जा रहा है.


घर जाने की खुशी


ऐसे में पहले दिन खुले रेलवे काउंटर पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और गृह जनपद जाने के लिए अपनी टिकट बुक करा रहे. टिकट कराने पहुंच रहे लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह 2 महीने से तकरीबन लॉकडाउन के दौरान यहां फंसे हुए थे और अब रेलवे काउंटर खुलने के बाद टिकट कराकर अपने घर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details