दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बस पॉलिटिक्स पर अपनी ही पार्टी पर बिफरीं कांग्रेस MLA अदिति सिंह - बस राजनीति पर कांग्रेस विधायक अदिति सिंह

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने बसों को लेकर अपनी ही पार्टी पर निशाना है.

Congress MLA Aditi Singh
कांग्रेस विधायक अदिति सिंह

By

Published : May 20, 2020, 3:27 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ:उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए, बॉर्डर तक न छोड़ पाई, तब सीएम योगी आदित्यनाथ ने रातों रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया. खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी.

अदिति सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत. एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 ऑटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र में क्यों नहीं लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details