दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हाथरस जा रहे राहुल-प्रियंका को पुलिस ने हिरासत में लिया, ले जाया गया जेपी गेस्ट हाउस - Noida police arrested rahul gandhi

हाथरस रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हिरासत में ले लिया. उधर, नोएडा एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि हम इन्हें आगे नहीं जाने देंगे.

Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi detained by Noida Police
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को नोएडा पुलिस ने हिरासत में लिया

By

Published : Oct 1, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 4:29 PM IST

नई दिल्ली: हाथरस रेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हिरासत में ले लिया. राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी और कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष सहित करीब 1 दर्जन से अधिक लोगों को जेवर टोल स्थित जेपी गेस्ट हाउस में ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि उनको नोटिस दी जाएगी, वहीं धारा 144 के उल्लंघन और कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए 188 की भी कार्रवाई की जा सकती है.

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी आज हाथरस रेप कांड के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए दिल्ली से दोपहर में हाथरस जाने के लिए निकले थे. नोएडा डीएनडी से निकले के बाद राहुल के काफिले को यूपी पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के पास रोक लिया. जिसके बाद राहुल-प्रियंका पैदल ही हाथरस की ओर चल दिए.

राहुल और प्रियंका को पुलिस ने रोका

पुलिस ने यहां दोनों नेताओं को हिरासत में ले लिया है, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यूपी पुलिस के साथ झड़प हुई. कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया है कि यूपी पुलिस के साथ धक्कामुक्की में राहुल गांधी गिर पड़े और पुलिस ने उनपर लाठियां मारी.

राहुल गांधी का ट्वीट

प्रियंका गांधी का ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रवक्ता रागिनी नायक सहित कई बड़े नेता मौके पर मौजूद हैं.

इससे पहले जब पीड़िता की मौत हुई थी, तो प्रियंका ने पीड़िता के परिवार से फोन पर बात की थी. इस मामले के सामने आने के बाद प्रियंका ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा है.

प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि हाथरस जैसी वीभत्स घटना बलरामपुर में घटी, लड़की का बलात्कार कर पैर और कमर तोड़ दी गई. आजमगढ़, बागपत, बुलंदशहर में बच्चियों से दरिंदगी हुई. यूपी में फैले जंगलराज की हद नहीं. मार्केटिंग, भाषणों से कानून व्यवस्था नहीं चलती, ये मुख्यमंत्री की जवाबदेही का वक्त है जनता को जवाब चाहिए.

बता दें कि हाथरस में 19 साल की दलित युवती के साथ चार लोगों ने गैंगरेप किया था. करीब पंद्रह दिन तक संघर्ष करने के बाद दिल्ली में युवती की मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने हाथरस पहुंचकर खुद ही युवती के शव को जला दिया, जबकि परिवार को अंतिम दर्शन और संस्कार नहीं करने दिया गया. प्रशासन ने हाथरस की सीमाओं को सील किया हुआ है और धारा 144 लगाई गई है.

Last Updated : Oct 1, 2020, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details