दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'मंदी से गुजर रहे हैं, बिजली दरों में बढ़ोतरी से उद्योगपति खत्म हो जाएगा' - अध्यक्ष विपिन मलहन

बिजली की दरों में 12% की बढ़ोतरी से नोएडा के उद्यमियों को जोर का 'करंट' लगा है. NEA (नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन) के अध्यक्ष विपिन मलहन ने बताया कि12% बिजली के दामों में बढ़ोतरी इंडस्ट्रलिस्ट के ऊपर मार है.

12 परसेंट की बिजली दरों में बढ़ोतरी से उद्यमियों में रोष etv bharat

By

Published : Sep 6, 2019, 10:47 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:12 परसेंट की बिजली दरों में बढ़ोतरी के बाद नोएडा के उद्यमियों को जोर का झटा लगा है. 15% तक घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली के दाम बढ़ाए गए, तो वहीं इंडस्ट्रीज के लिए 5 से 10 फीसदी की वृद्धि की गई है.

12 परसेंट की बिजली दरों में बढ़ोतरी से उद्यमियों में रोष

'इंडस्ट्रलिस्ट के ऊपर मार'
NEA (नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन) के अध्यक्ष विपिन मलहन ने बताया कि वित्त मंत्री को पता है उद्योग आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. ऊपर से यूपी सरकार में 12% बिज़ली के दामों में बढ़ोतरी इंडस्ट्रलिस्ट के ऊपर मार है. बिजली उद्योगों की रीढ़ की हड्डी है. उन्होंने कहा कि मार्केट में डिमांड है नहीं. दाम बढ़ाने दें तो उद्योगपति खत्म हो जाएगा. विद्युत नियामक आयोग भी सिर्फ मीटिंग के नाम पर खाना पूर्ति करता है.

'डिमांड कम होती जा रही'
उद्योगपति अनूप भंडारी ने बताया कि डिमांड कम होती जा रही. मंदी का दौर है. प्रोडक्शन कम हो रहा. 12% बिज़ली मंहगी कर दी ऐसे में तो उद्योग बंद होने की कगार पर है. 40 सालों में आज तक ये नहीं पता कि बिजली कब गुल हो जाये. हालांकि कई सालों से नोएडा को नो ट्रिपिंग जोन घोषित किया हुआ है. इंडस्ट्रलिस्ट ने योगी सरकार से एक बार पुनः फैसले पर विचार करने की बात कही है और आर्थिक मंदी से जूझ रहे उद्योगों को संजीवनी देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details