दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर DM ने बढ़ाई सख्ती, तैनात की गई RAF - RAF

डीएनडी टोल प्लाजा पर रैपिड एक्शन फोर्स, पुलिस बल और मेडिकल टीम तैनात की गई है. कोरोना के योद्धा बिना पास के नोएडा में एंट्री की अनुमति नहीं दे रहे है. जिले में 10 कोरोना संक्रमित मामले ऐसे हैं. जिनके तार दिल्ली से जुड़े हैं. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए बॉर्डर सील कर दिए हैं.

DND toll plaza in Noida
तैनात की गई RAF

By

Published : Apr 23, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 2:28 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर को सील कर दिया है. बॉर्डर पर शक्ति बढ़ाने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात की गई है. डीएनडी टोल प्लाजा पर भारी संख्या में RAF जवान, पुलिस बल और मेडिकल टीम तैनात की गई है.

तैनात की गई RAF
'बिना जिला प्रशासन पास के नो एंट्री'


कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लगे अधिकारी, आवश्यक सामग्रियों के वाहन, एंबुलेंस सेवा, भारत सरकार में उप सचिव और वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सा विभाग से जुड़े डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन और मीडिया कर्मी जिन्हें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और जिला सूचना अधिकारी की ओर से पास जारी किया जाएगा. उन्हें गौतमबुद्ध नगर जिले में एंट्री की अनुमति दी गई है. आदेश के उल्लंघन पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.


10 कोरोना संक्रिमतों के तार दिल्ली से जुड़े

डीएनडी टोल प्लाजा पर तैनात रैपिड एक्शन फोर्स पुलिस बल और मेडिकल टीम बिना पास के नोएडा में एंट्री की अनुमति नहीं दे रही है. जिले में 10 कोरोना संक्रमित मामले ऐसे हैं. जिनके तार दिल्ली से जुड़े हैं. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए बॉर्डर सील कर दिए हैं.

Last Updated : Apr 23, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details