नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: रबूपुरा थाना पुलिस ने 10 दिन से फरार चल रहे एक हत्या के आरोपी को खेड़ा पुल के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने झगड़े के दौरान अपने सगे भाई की हत्या कर दी थी. हत्या की वारदात 1 जुलाई को हुई जबकि परिजनों ने 6 जुलाई को थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. वारदात के बाद से आरोपी फरार था.
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस
इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा धारा 323, 304, 506 के तहत नन्हे पुत्र सिराज सिंह निवासी धनपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हत्या का आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहा था.