नई दिल्ली/ नोएडा : नोएडा जनपद में कोविड 19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशानुसार गौतमबुद्धनगर के सभी थानों/कोतवाली, अन्य सरकारी संस्थानों, इमारतों में सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की मदद से थानों, पुलिस चौकियों, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, बैंक, बहुमंजिला इमारतों के साथ ही मेट्रो स्टेशनों का सैनिटाइजेशन किया गया.
कोरोना के खिलाफ नोएडा में सैनिटाइजेशन अभियान इन स्थानों का किया गया सैनिटाइजेशन
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108, ब्रह्मपुत्रा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ग्राम निठारी मार्केट, पुलिस चौकी सेक्टर 29, मार्केट सेक्टर 46, सदरपुर मार्केट, अट्टा मार्केट, सेक्टर 12 मार्केट, सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 62 मेट्रो स्टेशन, ओरिएंटल बैंक सेक्टर 63, पुराना कोर्ट, ग्राम गेझा मार्केट, सेक्टर 104 हाजीपुर मार्केट, सेक्टर 110 मार्केट, सेक्टर 61 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 135 मार्केट, गोवर्धन सेक्टर 128 मार्केट, ग्राम बख्तावरपुर सेक्टर 127 मार्केट, सेक्टर 126 मार्केट, जगत फार्म मार्केट, मेट्रो स्टेशन सेक्टर 137, मेट्रो स्टेशन सेक्टर 142 भीड़ वाले सार्वजनिक स्थानों का सैनिटाइजेशन किया गया.
पुलिस कमिश्नर ने कही ये बातें
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह का कहना है कोविड-19 महामारी को दूर भगाने के लिए हर संभव प्रयास जो प्रशासन की तरफ से हो सकता है, वह किया जाएगा. महामारी से लड़ने के जो भी तरीके हैं उसे अमल में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रतिदिन जनपद के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर जारी रहेगा.