नई दिल्ली/नोएडा: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में चल रहे विरोध प्रदर्शन की आंच एनसीआर तक ना पहुंचे, इसे लेकर पुलिस अलर्ट पर है. राजधानी से लगते गौतम बुद्ध नगर जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
नोएडा: CAA पर बवाल को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, मॉनिटरिंग जारी - एसएसपी कृष्ण वैभव
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन जारी है. जिसे देखते हुए गौतमबुद्धनगर जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग की जा रही है.
सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी है. दिल्ली-एनसीआर की सीमा पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है और सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग हो रही है. सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
'अफवाहों पर ध्यान ना दे जनता'
एसएसपी वैभव कृष्ण ने लोगों से अपील की है कि किसी भी खबर की पुष्टि के लिए शासन की ओर से जारी सूचना को ही विश्वसनीय मानें. सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने ये भी कहा कि एडिशनल क्यूआरटी टीम के जरिए हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.