नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर समाजवादी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन जारी है. सनातन धर्म मंदिर से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाली. इसमें किसान बिल, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, आजम खान की रिहाई, महिलाओं की सुरक्षा, दलित उत्पीड़न सहित कई मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया है. सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि ये 'फिल्म का ट्रेलर है पूरी पिक्चर बाकी है'.
नोएडा: सपा ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन - दलित उत्पीड़न
नोएडा में मजिस्ट्रेट कार्यालय पर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन जारी. किसान बिल, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, आजम खान की रिहाई, महिलाओं की सुरक्षा, दलित उत्पीड़न सहित कई मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया है.
'किसान, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था मुद्दा'
नवनियुक्त समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष दीपक विज़ ने कहा कि 'किसानों की समस्या, बेरोजगारी और बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. शहर के बिज़ली बिल के फिक्स्ड चार्ज, स्कूलों की फीस, किसानों के मुआवजे की समस्या को लेकर हम यहां पहुंचे हैं.' वहीं समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. वहीं ग्रामीण अध्यक्ष रेशपाल अवाना ने बताया कि 'समाजवादी पार्टी, परिवार, युवाओं, किसानों और सफाई कर्मचारियों के हक की लड़ाई लड़ने पहुंचे हैं.
'लूट-हत्या की घटनाएं बढ़ी'
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने बताया कि 'राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे हैं. भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, कानून व्यवस्था के खिलाफ हल्ला बोला है. नोएडा की बात करें तो बीते दिनों लूट, हत्या के मामले बढ़े हैं. कई मामले तो ऐसे भी देखने को मिले हैं जिसमें अभी तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.'