दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रेहड़ी-पटरी एसोसिएशन ने नोएडा अथॉरिटी को दी चेतावनी, 30 को करेंगे चक्का-जाम - नोएडा अथॉरिटी सीईओ

नोएडा सेक्टर-12 के शिमला पार्क में रेहड़ी-पटरी एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया. नोएडा अथॉरिटी और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही 30 अगस्त को चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी.

रेहड़ी-पटरी एसोसिएशन का प्रदर्शन

By

Published : Aug 28, 2019, 8:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा सेक्टर 12 के शिमला पार्क में रेहड़ी-पटरी एसोसिएशन ने जमकर नारेबाजी की. नोएडा अथॉरिटी को चेतावनी देते हुएसैकड़ों की संख्या में रेहड़ी-पटरी वाले इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी और योगी सरकार के खिलाफ किया गया.

नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ रेहड़ी-पटरी एसोसिएशन का प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि अथॉरिटी ने वेंडर जोन नहीं बनाया, ना ही सर्वे हुआ, फिर भी रेहड़ी-पटरी को उजाड़ा जा रहा है. उनका कहना है कि अथॉरिटी अतिक्रमण के नाम पर रेहड़ी-पटरी वालों को उजाड़ रही है. यही नहीं उनका ये भी आरोप है कि रेहड़ी-पटरी को तोड़ने वाले सामान भी उठाकर ले जाते हैं और उनका शोषण किया जा रहा है.

'30 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ'

रेहड़ी-पटरी वालों ने बताया कि जब से नोएडा में नई सीईओ आई हैं तब से परेशानी हो रही है. कोई गरीब रेहड़ी लगाए तो उसे तोड़ दिया जाता है. ऐसी खराब स्थिति पिछले 30 साल में नोएडा में कभी नहीं हुई. एसोसिएशन ने नोएडा अथॉरिटी को चेतावनी देते हुए कहा है कि 30 अगस्त को वो चक्का जाम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details