दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: स्थानांतरण के मसले को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे CMO ऑफिस के कर्मचारी - कर्मचारियों का स्थानांतरण

नोएडा के सीएमओ ऑफिस में सभी कर्मचारी स्थानांतरण के मसले को लेकर अनिश्चितकाली धरने पर बैठ गए हैं. धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि उनके साथियों का स्थानांतरण गलत तरीके से किया गया है और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, उनका धरना जारी रहेगा.

सरकारी कर्मचारी, employees protest, Noida News
नोएडा में धरने पर बैठे सीएमओ ऑफिस में कर्मचारी

By

Published : Jul 19, 2021, 3:36 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा:नोएडा के सेक्टर 39 स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय और जिला अस्पताल में तैनात सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. वो 6 कर्मचारियों के स्थानांतरण को गलत ठहराते हुए उसका विरोध कर रहे हैं. जिन कर्मचारियों का स्थानांतरण हुआ है, वो सभी क्लर्क के पद पर हैं.

सीएमओ ऑफिस पर बैठे कर्मचारी उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, उनका धरना जारी रहेगा.

नोएडा में धरने पर बैठे सीएमओ ऑफिस में कर्मचारी

पढ़ें:कृषि कानून के खिलाफ संसद के बाहर सांसदों का विरोध

धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि उनके साथियों का स्थानांतरण गलत तरीके से किया गया है. उन्हें पास के जिले में भेजना चाहिए था, जबकि काफी दूर किया गया है. इसके चलते बच्चों की पढ़ाई से लेकर पूरा परिवार परेशान होगा. कर्मचारियों के मुताबिक सिर्फ नोएडा में ही नहीं, बल्कि प्रदेश में कई जगहों पर कर्मचारियों का स्थानांतरण गलत तरीके से किया गया हैं.

पढ़ें:22 जुलाई से रोजाना संसद मार्च करेगा किसानों का जत्था: BKU

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ ऑफिस में क्लर्क पद पर 11 लोगों की तैनाती है, जिसमें से 6 लोगों का स्थानांतरण किया गया है. धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि 6 कर्मचारियों का स्थानांतरण नियम और नीति के विपरीत है. इसे किसी भी हाल में नहीं मानेंगे. वहीं, प्रशासन को हमारी मांगे माननी होगी, नहीं तो हम किसी भी कार्य को नहीं करेंगे. अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठकर सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details