दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन, फीस माफी की कर रहे मांग - नोएडा में स्कूल फीस माफी की मांग

स्कूल फीस को लेकर चार मूर्ति गोल चक्कर पर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और सरकार और जिला प्रशासन से स्कूल फीस माफी की मांग की.

protest by parents regarding school fees
स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन

By

Published : Nov 2, 2020, 2:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेनो वेस्ट के चार मूर्ति गोल चक्कर पर अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. अभिभावकों की मांग है कि जब तक बच्चों की शारीरिक तौर पर स्कूल में पढ़ाई शुरू नहीं होगी तब तक फीस माफ की जाए.

स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन

अभिभावकों का प्रदर्शन


जिस प्रकार से ऑनलाइन स्कूल प्रबंधक बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं, उस ऑनलाइन पढ़ाई से स्कूल प्रबंधकों का भारी खर्चा नहीं होता है, इसलिए स्कूल प्रबंधकों द्वारा पूरी फीस मांगना गलत है. इस प्रकार से दी जा रही फीस अभिभावकों के जेब पर भारी पड़ती है. -अभिभावक


सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं

केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन न केंद्र सरकार की तरफ से अभिभावकों को कोई राहत मिली है और ना ही प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई है. जिला प्रशासन भी स्कूल प्रबंधकों का साथ दे रहा है और इसके कारण अभिभावकों की जेब पर असर पड़ रहा है. - अभिभावक

ABOUT THE AUTHOR

...view details