दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जंतर-मंतर पर नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध, नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा दिल्ली रवाना - जंतर-मंतर

नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के विरोध में देशभर से ट्रांसपोर्ट और एसोसिएशन के पदाधिकारी जंतर-मंतर पर जमा हुए हैं. उनका कहना है कि ये एक्ट ट्रांसपोर्टरों पर जबरदस्ती थोपा गया है.

नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा etv bharat

By

Published : Sep 16, 2019, 1:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: 1 सितंबर से लागू एम.वी एक्ट के विरोध में नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा ने दिल्ली की तरफ कूच किया है. इसमें सैकड़ों की संख्या में ट्रांसपोर्टर, बस एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल हैं.

नए मोटर व्हीकल एक्ट का विरोध

पदाधिकारियों ने कहा एम.वी एक्ट को लागू नहीं थोपा गया है. ऐसे में एक्ट वापस नहीं लिया तो 19 सितंबर को भारत वर्ष में चक्का जाम किया जाएगा.

'जबरदस्ती थोपा गया मोटर अधिनियम एक्ट 2019'
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी वेदपाल चौधरी ने बताया कि यूनियन और ट्रांसपोर्टर हज़ारों की संख्या में दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मोटर अधिनियम एक्ट 2019 ट्रांसपोर्टरों पर जबरदस्ती थोपा गया है. जिसके विरोध में देशभर से ट्रांसपोर्ट और एसोसिएशन के पदाधिकारी जंतर-मंतर पर जमा हुए हैं.

'पुलिस अवैध रूप से कर रहे हैं वसूली'
उन्होंने बताया कि देश भर के लाखों ट्रांसपोर्टर आज दिल्ली के जंतर मंतर पर इकट्ठा होकर MV एक्ट का विरोध करेंगे. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस नए एमवी एक्ट लागू होने के बाद से बस चालकों और ड्राइवरों से अवैध रूप से वसूली भी कर रहा है.

'19 सितंबर को देशव्यापी हड़ताल'
एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार अभी भी नहीं चेती तो 19 सितंबर को देशव्यापी हड़ताल करेंगे और सड़कों पर ट्रांसपोर्टर और बस एसोसिएशन के पदाधिकारी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details