नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी के पास स्थित गुरुद्वारा से लगभग सौ मीटर की दूरी पर ठेका बनने के विरोध में निवासियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में गुरुद्वारा समिति के लोगों ने हिस्सा लिया.
ग्रेटर नोएडा: गुरुद्वारे के पास शराब का ठेका खुलने का सिख समाज ने किया विरोध - ग्रेटर नोएडा में ठेका का विरोध
ग्रेटर नोएडा में गुरुद्वारे के पास बन रहे शराब के ठेके के विरोध में गुरुद्वारा सेवा समिति ने प्रदर्शन किया. लोगों ने दुकान को हटाने की मांग रखी. समिति का कहना है कि अगर दुकान नहीं हटाई गई तो तो उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.
शराब की दुकान खुलने का विरोध
बिसरख कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौर सिटी के पास बने गुरुद्वारे के पास शराब की दुकान खुलने का सिख समुदाय के लोगों ने जमकर विरोध किया. गुरुद्वारे समिति के लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि गुरुद्वारा के पास शराब की दुकान नहीं खोलनी चाहिए.
दुकान हटाने की रखी मांग
सिख समुदाय के लोगों ने शराब की दुकान को हटाने की मांग की और उन्होंने कहा कि जब तक जिला प्रशासन इस दुकान को यहां से नहीं हटाएगा, तब तक उनका विरोध इसी प्रकार जारी रहेगा. विरोध करने वाले सिख समुदाय के लोगों में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे.