नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-110 के यथार्थ अस्पताल के निजी कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की CEO नरेंद्र भूषण और गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकरी सुहास एल.वाई पहुंचे. यथार्थ हॉस्पिटल ने कार्यक्रम में कोविड-19 की लड़ाई में सहभागिता निभाते हुए PPE किट, N95 मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स जिला प्रशासन को मुहैया कराया है.
कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने बताया कि कोरोना वारियर्स डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्स सभी को कोविड-19 मरीज का इलाज करते हैं. ऐसे में इस लड़ाई में PPE किट, मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर अहम रोल अदा करते हैं. उन्होंने अस्पताल प्रशासन का शुक्रिया करते हुए कहा कि सभी NGO और स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग है और कोविड-19 की लड़ाई में उन्होंने शहरवासियों से लॉकडाउन-2 के पालन और सहयोग की बात की है.
'एक अस्पताल, एक गांव की लें जिम्मेदारी'