नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार का दौर अपने चरम पर है. गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के दादरी विधानसभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रोड शो किया. इस रोड शो में आसपास तमाम जिलों के कार्यकर्ता और कांग्रेस नेताओं ने शिरकत की.
स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान कोविड गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं नामोनिशान देखने को नहीं मिला. लोग प्रियंका गांधी के जयकारे करते हुए धक्का-मुक्की करते देखे गए.
दादरी में प्रियंका गांधी ने किया रोड शो, कोविड गाइडलाइंस की जमकर उड़ाई गईं धज्जियां दादरी में रोड शो के दौरान प्रियंका ने लोगों से कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील की. रोड शो के दौरान NH-91 पर कांग्रेसियों की भारी भीड़ देखने को मिली. रोड शो के दौरान हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतार भी देखने को मिली.
दादरी में प्रियंका गांधी ने किया रोड शो, कोविड गाइडलाइंस की जमकर उड़ाई गईं धज्जियां बहुत देर तक पूरा इलाका प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी के नारों से गूंजता रहा. दादरी में रोड शो के बाद प्रियंका गांधी बुलंदशहर के लिए रवाना हो गईं.
दादरी में प्रियंका गांधी ने किया रोड शो, कोविड गाइडलाइंस की जमकर उड़ाई गईं धज्जियां कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी ने दादरी में कांग्रेस प्रत्याशी दीपक चोटीवाला के समर्थन में प्रचार किया. प्रियंका के रोड शो के चलते काफी देर तक पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में मशक्कत करनी पड़ी.
दादरी में प्रियंका गांधी ने किया रोड शो, कोविड गाइडलाइंस की जमकर उड़ाई गईं धज्जियां इसे भी पढ़ें : कांग्रेस के रोड शो के लिए सबसे ज्यादा प्रियंका गांधी की डिमांड
प्रियंका गांधी के रोड शो के चलते कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था. जिसे खुलवाने में पुलिस वालों को पसीने आ गए. इस रोड शो के बाद कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी पार्टी के दूसरे प्रत्याशी के लिए वोट मांगने बुलंदशहर रवाना हो गईं. प्रियंका के जिले से जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.