नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः प्राइवेट शिक्षा क्षेत्र में राहत पैकेज की मांग करते हुए शिक्षकों ने आज जिला कार्यालय सूरजपुर में उल्टी चाल चलकर अनोखा प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और नारेबाजी की.
नोएडाः प्राइवेट शिक्षकों का जिला मुख्यालय पर अनोखा प्रदर्शन - राहत पैकेज
ग्रेटर नोएडा में आज राहत पैकेज की मांग को लेकर निजी शिक्षकों ने अनूठा प्रदर्शन किया और सरकार से राहत पैकेज की मांग की.
![नोएडाः प्राइवेट शिक्षकों का जिला मुख्यालय पर अनोखा प्रदर्शन private teachers protest at district headquarters noida](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8009472-thumbnail-3x2-am.jpg)
प्राइवेट शिक्षक प्रदर्शन
प्राइवेट शिक्षकों ने की राहत पैकेज की मांग
शिक्षकों की मांग है कि कोरोना काल में हर विभाग को राहत पैकेज दिया गया है, लेकिन प्राइवेट संस्थाओं को सरकार की तरफ से कोई भी राहत पैकेज नहीं दिया गया है. प्रदर्शकारियों ने कहा कि प्राइवेट विभाग के शिक्षक बहुत परेशान हैं.
प्रदर्शकारियों ने कहा कि उन्हें कोई भी राहत पैकेज नहीं दिया गया है. इसलिए शिक्षकों ने आज उल्टी चाल चलकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम का जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है.