नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:शहर के दादरी क्षेत्र के गांव खंडेरा में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा ताला आखिरकार खुल गया. कोरोना काल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बंद होने कि खबरों के तूल पकड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और दादरी विधायक ने इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को फिर से शुरू किया. अब केंद्र पर दो डॉक्टरों की टीम प्रतिदिन कोरोना संक्रमण की जांच करेगी.
सालों से बंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुला
ग्रेटर नोएडा के दादरी में 15 गांव के बीच बने इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खुलने के बाद स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक जहां ताला बंद होने से वापस लौटना पड़ता था या दादरी जाना पड़ता था अब 15 इस केंद्र की सुविधा का लाभ मिल सकेगा.