नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के हॉल में प्रेरणा विमर्श 2020 का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर विरासत थीम पर लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा ने किया. उन्होंने भारत की विरासत को अमिट बताया और कहा कि आने वाले समय में भारतीय विरासत का बोलबाला पूरे विश्व में होगा. उन्होंने कहा कि विश्व की तमाम सभ्यताओं में भारतीय संस्कृति के चिन्ह मिलते हैं. भारतीय परंपरा पूरी तरह वैज्ञानिक अवधारणा पर आधारित है.
'भारतीय विरासत विश्व में अनमोल'
इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने कहा कि भारतीय विरासत विश्व में अनमोल है. उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देकर बताया कि स्वामी जी से पूछा गया कि पुरुष को ही श्रेष्ठ क्यों समझा जाता है? नारी बाद में क्यों आती है? स्वामी जी ने जवाब दिया कि नारी मातृ स्वरूपा है, इसलिए वही पहले होती है. शिव प्रकाश ने युवा पीढ़ी से अपील की कि वे भारतीय विरासत के ध्वजवाहक बनें.